मुजफ्फरनगर।
स्कूली बच्चों से भरी बस के चालक पर हमला,दहशत से बच्चें घबराये
मीरापुर में बच्चों को स्कूल लेकर आ रही बस के चालक पर तीन युवकों ने बस रुकवाकर लाठी डंडों से हमला कर दिया,हमले में बस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।इस दौरान दहशत से बच्चों में चीखपुकार मच गई।पुलिस ने घायल बस चालक को उपचार के लिए सीएचसी जानसठ भिजवाया।
मीरापुर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल की बस पर भुम्मा निवासी विपिन पुत्र धारा सिंह चालक है।गुरुवार की सुबह चालक विपिन स्कूल बस से ग्राम खेड़ी से बच्चों को लेकर स्कूल आ रहा था जैसे ही स्कूल बस भुम्मा पहुँची तभी गांव के ही तीन युवकों ने बस रुकवाकर चालक विपिन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया हमलें में विपिन घायल हो गया,इस दौरान स्कूली बस में बैठे बच्चों में दहशत फैल गई तथा बच्चों में चीख पुकार मच गई।जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।चालक ने थाने पहुचकर पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसके बाद पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया।घायल ने तीन हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है।पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी है।किन्तु आरोपी हत्थे नही चढ़े।