मुजफ्फरनगर
थाना सिविल लाइन के रुड़की रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
मोहल्ला जनकपुरी निवासी सुशील कुमार टेंट लगाने का कार्य करता है ।वह कार्य खत्म कर घर लौट रहा था ।सिविल लाइन क्षेत्र में रुड़की रोड पर तेज रफ्तार बलेनो कार ने उसकी साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर जिला अस्पताल चली गई ।उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।