रोहाना बिजलीघर के जेई को हटाने को लेकर किसानों ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर

*भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किसानो की समस्याओं को लेकर रोहाना बिजली घर पर किया धरना प्रदर्शन*

*10 सूत्र मांगो का एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपा*

रोहाना — भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अंकित गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों से अधिक संख्या में किसानों ने बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर रोहाना बिजली घर पर किया धरना प्रदर्शन चौधरी अंकित गुर्जर ने बताया कि रोहाना बिजली घर के जय किसानों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है और उन्होंने बताया कि ग्राम बहेड़ी निवासी जगवीर के घर बिजली घर के जेई द्वारा चेकिंग की गई जिसमें मैन लाइन पर एक फेस भागे होने की वजह से जगबीर द्वारा दूसरी लाइन पर तार डाल लिया गया था जिसमें रोहाना बिजली घर के जेई ने जगबीर पर पैसे का दबाव बनाया पैसे न देने की वजह से जेई साहब द्वारा उसके खिलाफ नाजायज भारी भरकम लोड दिखाकर जुर्माना प्रस्तुत कर दिया है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर में भारी रोष है किसानों व मजदूरों का शोषण भारतीय किसान यूनियन तोमर किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं करेगा वही भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला प्रभारी मास्टर अरशद जलाल ने कहा कि बहेड़ी निवासी मोबीन ने अपने घर के कनेक्शन का सारा बिल जमा करने के बावजूद भी उस पर बिजली विभाग द्वारा 64084 रुपए का नोटिस भेज दिया कुछ समय पहले बहेड़ी निवासी मोबीन का मीटर खराब हो गया था जिसका प्रार्थना पत्र देकर विभाग को सूचित भी कर दिया गया था उन्होंने बताया कि इस तरह का शोषण भारतीय किसान यूनियन तोमर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा वही मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ साहब ने सभी समस्याओं का समाधान करने का मजबूत आश्वासन दिया उसके बाद धरना समाप्त किया गया।।

*इस मौके पर ब्लॉक सचिव नगर अध्यक्ष अखिल ठाकुर उपाध्यक्ष युवा जिला संगठन मंत्री जिला महासचिव नाजिम सैफी प्रशांत राठी चरथावल युवा ब्लॉक अध्यक्ष नौशाद सोनू राजेश अन्य मौजूद रहे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *