मुजफ्फरनगर
सीडीओ संदीप भागिया ने 86 अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस भेजकर 21 दिसम्बर तक स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं स्पष्टीकरण न देने पर दो दिन का वेतन काटने और प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। सीडीओ ने बताया कि खतौली उप चुनाव में चार दिसम्बर को पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान उक्त अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित रहे है।
उन्होंने बताया कि रचना, रूबी देवी, शशी बानवाल, मेघा रानी, अन्नू उज्जवल, सुशीला, अंशू , कविता रानी, इन्दुबाला,निर्मला रानी, इरम रानी, सारिका, लवी रानी, दीपा शर्मा, रेणू शर्मा स.अ. खंड शिक्षा अधिकारी सदर, कविता, सविता ,वर्षा रानी,नर्गिस, मीनाक्षी रानी, ममता रानी अंजू वर्मा, मोनिय, त्रिवेणी देवी, छायारानी, ऋतु, गुंजन मलिक, अनीशूदीन, अनिता रानी , मोनिका, कोमल सिंह, रामपाल सिंह प्रवक्ता, गीतांजली ंसिह प्रवक्ता समेत 86 अधिकारी व कर्मचारियों ने आदेशों का पालन नहीं किया है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित को नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया है कि 4 दिसम्बर को पॉलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर उपस्थित न होने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण पर्याप्त साक्ष्यों सहित कार्यालय में 21 दिसम्बर तक स्वयं उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनश्चिति करे। क्यों न आपके विरूद्ध लोक प्रतिनिधत्वि अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए 4 व 5 दिसम्बर के वेतन आहरण पर रोक लगाने के साथ-साथ आपको प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदत्त की जाए।
सीडीओ संदीप भागिया ने 86 अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस भेजकर 21 दिसम्बर तक स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं स्पष्टीकरण न देने पर दो दिन का वेतन काटने और प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। सीडीओ ने बताया कि खतौली उप चुनाव में चार दिसम्बर को पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान उक्त अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित रहे है।
उन्होंने बताया कि रचना, रूबी देवी, शशी बानवाल, मेघा रानी, अन्नू उज्जवल, सुशीला, अंशू , कविता रानी, इन्दुबाला,निर्मला रानी, इरम रानी, सारिका, लवी रानी, दीपा शर्मा, रेणू शर्मा स.अ. खंड शिक्षा अधिकारी सदर, कविता, सविता ,वर्षा रानी,नर्गिस, मीनाक्षी रानी, ममता रानी अंजू वर्मा, मोनिय, त्रिवेणी देवी, छायारानी, ऋतु, गुंजन मलिक, अनीशूदीन, अनिता रानी , मोनिका, कोमल सिंह, रामपाल सिंह प्रवक्ता, गीतांजली ंसिह प्रवक्ता समेत 86 अधिकारी व कर्मचारियों ने आदेशों का पालन नहीं किया है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित को नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया है कि 4 दिसम्बर को पॉलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर उपस्थित न होने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण पर्याप्त साक्ष्यों सहित कार्यालय में 21 दिसम्बर तक स्वयं उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनश्चिति करे। क्यों न आपके विरूद्ध लोक प्रतिनिधत्वि अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए 4 व 5 दिसम्बर के वेतन आहरण पर रोक लगाने के साथ-साथ आपको प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदत्त की जाए।