विकास भवन में सुशासन सप्ताह कार्यशाला का आयोजन

सोमवार को विकास भवन सभागार में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाग वार योजनाओं की जानकारी एवं उनके विस्तारीकरण को दिखाया गया।
कार्यक्रम में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, औद्योगिक क्षेत्र महिला सशक्तिकरण रोजगार विद्युतीकरण भौगोलिक एवं प्रशासनिक संरचना खेल आईटी और ई गवर्नेंस (भारतीय स्वतंत्रता के 100 वर्ष)कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचा आदि रीजन पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि एक बेहतर समाज एक बेहतर राष्ट्र तभी बन सकता है, जब हम सब मिलजुल कार्य करें। हमें जो दायित्व दिए गए हैं उन दायित्वों का सही निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति संबंधित योजना से वंचित न रहे। इस इस पर ध्यान देते हुए कार्य योजना बनाते हुए उस व्यक्ति को योजना का लाभ देते हुए उसे लाभान्वित किया जाए। डीएम ने सेवानिवृत्त कर्नल राजीव चौहान, सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह, प्रधानाचार्य जगतपाल शर्मा आदि लोगों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *