मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
गोल मार्किट में अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंची पालिका की टीम को कुछ व्यापारी नेताओं ने विरोध करते हुए हंगामा खडा कर दिया। उक्त व्यापारी नेताओं ने अन्य दुकानदारों को भी भडकाने का प्रयास किया। पालिका की टीम ने विरोध झेलते हुए गोल मार्किट के बरामदों को अतिक्रमण से मुक्त कराया और छह दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए साढे आठ हजार का जुर्माना भी वसूला है।
नगर पालिका की टीम ने गुरुवार की देर रात्रि में भी शिव चौक से भगत सिंह रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाया है। राजस्व निरीक्षण अमित कुमार ने कार्रवाई करते हुए यहां पर अवैध रूप से लगे करीब 12 छोटे बोर्ड को जब्त किया है। जिसमें से सबसे अधिक बोर्ड एक ज्वेलर्स के बताए जा रहे है। उक्त ज्वेलर्स को ईओ ने नोटिस भेजने के निर्देश दिए है। शुक्रवार की सायं करीब तीन बजे पालिका की टीम ने झांसी की रानी से शिव चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। शिव चौक के समीप स्थित गोल मार्किट में दुकानदारों के द्वारा बरामदे में अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे टीम ने हटवाया है। इस बीच कुछ व्यापारी नेताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। पालिका की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह दुकानदारों से करीब साढे आठ हजार का जुर्माना वसूला है।