मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
गुरुवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली और तीन ओवरलोड ट्रक को सीज किया है। इन से करीब 5.55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें से करीब 2.10 लाख रुपए का जुर्माना विभाग में जमा हो चुका है।
एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा के द्वारा जनपद में ओवरलोड और अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं मानकों को पूरा किए और नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले वाहनों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। गरुवार को उन्होंने राना चौक से एक ट्रैक्टर ट्राली को गन्ने की खोई से भरा हुआ पकडा है। वहीं दूसरा ट्रैक्टर भी राना चौक और तीसरा ट्रैक्टर ट्राली को छपार क्षेत्र से पकडा है। दोनों ट्रैक्टर एग्रीकल्चर में दर्ज है और इनसे व्यवसायिक कार्य किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए 2.10 लाख का जुर्माना वसूला गया है। वहीं रामपुर तिराहा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए ओवरलोड तीन ट्रक पकडे है। जिनमें रेत और बजरी आदि भरी हुई थी। इनकों सीज करते हुए 3.45 लाख का जुर्माना लगाया गया है।