मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किसान दिवस में जमकर हंगामा हुआ है। भाकियू टिकैत और भाकियू अराजनेतिक संगठन के किसान नेता आपस में भिड गए। दोनों संगठनों के किसान नेताओं ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। बाद में एडीएम प्रशासन और अन्य अधिकारियों ने किसान नेताओं को समझा कर शांत कराया। किसान दिवस में बिजली, सिंचाई, चकबंदी और गन्ना भुगतान आदि की करीब 79 शिकायतें आयी है। जिनका एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किसान दिवस में विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे। सभागार में अत्यधिक भीड होने के कारण किसानों के बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं बची। कुछ किसानों को नीचे ही बैठना पडा। किसानों ने बिजली, सिंचाई, प्रदूषण, गन्ना भुगतान, चकबंदी, नकली उर्वरक, बीज और कीटनाशी आदि की शिकायते की। इस बीच भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान ने जनपद में आपसी कुछ विवादों में साजिशन हिंदू मुस्लिम कराने के आरोप लगाते हुए पुरबालियान के राज मिस्त्री और प्रधान पति के प्रकरण को उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सामाजिक ताने बाने को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। नीरज पहलवान ने कहा कि इस तरह की नफरत भरी सोच से सामाजिक विद्वेष बढ़ रहा है। उन्होंने अन्य मामलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। जिसे लेकर भाकियू अराजनैतिक संगठन के तहसील बुढ़ाना के अध्यक्ष सुधीर पंवार ने कड़ा ऐतराज जताया। इसके बाद दोनों संगठनों के नेताओं के बीच बहस शुरू हो गई। सभागार में जमकर हंगामा हुआ और मारपीट की नौबत आ गई। बाद में अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करा दिया। नीरज पहलवान ने कहा कि पुरबालियान में 36 साल से चकबंदी चल रही है, लेकिन आज तक पूरी नहीं की गई। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुरबालियान में चकबंदी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा छह टीमों का गठन कर दिया गया है। किसान दिवस में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप कृषि अधिकारी संतोष यादव, भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, श्यामपाल, विदेश मोतला, नीरज पहलवान, भाकियू अराजनैतिक के अंकित चौधरी, सुधीर पंवार, विनोद कुमार, राजकुमार, राकेश आदि मौजूद रहे।