सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी पीसीएस परीक्षा

मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत

शुक्रवार को जिला पंचायत के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक/एवं केन्द्र व्यवस्थापकां के साथ बैठक की गई। डीएम ने पीसीएस परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पीसीएस परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
डीएम ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा-2024 दिनांक 22 दिसम्बर को जनपद के 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रहीं है। परीक्षा 2 पालियों में की जाएगी। सुबह 9.30 से 11.30 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक आयोजित की जायेंगी। कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा तथा मोबाइल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। संपूर्ण परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में की जाएगी। सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित रहने चाहिए। इसकी विशेष रूप से जांच कर ली जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *