मुजफ्फरनगर। हिन्दुस्तान भारत
बुधवार को चयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगर पालिका का निरीक्षण किया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष को वेस्ट टू वंडर पार्क पर वाहन खडे हुए मिले। जिस पर उन्होंने जमकर नाराजगी जताई है। उन्होंने पालिका प्रशासन को पार्किंग की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए है।
चेयरपर्सन बुधवार सुबह मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका में पहुंची। यहां पर उन्होंने सफाई आदि व्यवस्थाओं को निरीक्षण कया। उन्होंने मालियों की हाजिरी चैक की तो उपस्थिति पंजिका में किसी की भी हाजिरी दर्ज नहीं मिली। इसके लिए उन्होंने मालियों की देखरेख के लिए यहां पर कार्यरत कर्मचारी विनोद कुमार को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद पालिकाध्यक्ष नगर पालिका पहुंची। यहां पर उन्होंने वेस्ट टू वंडर पार्क में दो पहिया वाहन खडे हुए देखे। जिस पर उन्होंने कडी नाराजगी जताई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार को निर्देश दिये कि पार्क में कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। टाउनहाल परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए नई व्यवस्था बनाने के लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने वहां पर खड़े कंडम वाहनों को हटाने और बड़े वाहनों की भी पार्किंग बंद कराने के निर्देश दिए। साथ ही टाउनहाल परिसर में स्वच्छता पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए है।