मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान भारत
मंगलवार को डीएम उमेश मिश्रा ने विकास भवन के सभागार में कृषि से संबंधित अन्य क्षेत्र में नवाचार व उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों के साथ परिचयात्मक बैठक की है। डीएम ने उत्कृष्ट मापदण्ड पर कार्य करने वाले कृषकों से उनकी सफलता की कहानी को सुना है। डीएम ने किसानों से कहा कि विश्व की मार्किट की डिमांड के अनुसार खेती करने पर अधिक सफलता के रास्ते खुलेंगे।
डीएम ने बैठक करते हुए मधु मक्खी पालन के क्षेत्र में कार्य करने वाले ध्वज बालियान, धीर सिंह, साहब सिंह सैनी आदि, पाली हाउस में खेती करने वाले शोरव शर्मा, प्रवीण त्यागी आदि, फूलो की खेती करने वाले कृषक ज्ञान सिंह, प्राकृतिक खेती करने वाले कृषक निंरजन कुमार, राकेश और स्ट्राबेरी की खेती करने वाले शाहरूख अंसारी आदि किसानों से उनकी सफलता की कहानी को सुना है। डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक किसान को विभागीय योजनाओं से जोड़ा जायें। जिसके लिए सिंगल विण्डो पद्वति पर कार्य करने के लिए चयन किया जाये। बैंकर्स एवं किसानो की एक मीटिंग डीएम की अध्यक्षता में करायी जाये। जनपद के कम से कम 1000 युवकों को उपरोक्त पद्धति में प्रशिक्षण कराया जाये। जिससे वह बिना हतोत्साहित हुए कृषि के क्षेत्र में जनपद का नाम आगे बढाये। जनपद को कृषि के उत्पादन, प्रोसेसिंग (प्रसंस्करण), पैकेजिंग एवं मार्केटिंग को विश्व स्तर का बनाया जाये। देश, प्रदेश के सभी क्षेत्रों में प्रदर्शनियों में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। इस दौरान उप कृषि निदेशक संतोष कुमार, कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।