मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान भारत
पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने भोपा क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग में स्थित कोल्हू में छापेमारी करते हुए बिजली चोरी पकडी है। यहां पर एलटी लाइन पर केबिल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। कोल्हू संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सोमवार को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण संजीव कुमार ने एक्सईएन अमित कुमार के साथ कोल्हूओ की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया। दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में विभागीय टीम ने भोपा क्षेत्र में कई कोल्हूओं की चैकिंग की। टीम ने भोपा क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग निवासी जुल्फकार के कोल्हू में बिजली चोरी पकडी है। यहां पर एलटी लाइन से केबिल जोड कर कोल्हू पर विद्युत का अवैध रूप से प्रयोग करते पाया गया। जिनकी थाना एन्टी पावर थेप्ट में दर्ज कराई गई है। एसई संजीव कुमार ने बताया कि जनपद के सभी कोल्हूओं की जांच की जा रही है। यहां पर बिजली चोरी मिल रही है उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।