मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान भारत
डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बढ़ती शीतलहर के दृष्टिगत आज उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी के द्वारा नगर पालिका खतौली स्थित गौशाला, ग्राम तिगाई, गंगधारी, समोली, केलवड़ा, खाजापुर, नावला कोठी स्थित आदि गौशालाओ का स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा वहां पर उपलब्ध चारा, भूसा, चोकर आदि के स्टॉक का बारीकी से निरीक्षण किया गया, गो-आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। गोवंश को ठंड से बचाव के दृष्टिगत समस्त गोवंश पर बोरा/कोट/कवर आदि पहनाने के निर्देश दिए तथा शेड को चारो तरफ से बन्द करने के भी निर्देश दिए।
वहां पर उपस्थित केयरटेकर को सभी गोवंश को नियमित रूप से भूसे के साथ चोकर आदि व हरा चारा मिलाकर देने के निर्देश दिए गए। एसडीएम खतौली ने उप पशु चिकित्सा अधिकारी को समय समय पर गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। केयरटेकर को गो-आश्रय स्थल में उपस्थित सभी गोवंश की अच्छे से देखभाल तथा साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए।
इसी क्रम में ने बताया कि तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत आज समस्त गौशालाओं का निरीक्षण जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर महोदय के निर्देश के अनुपालन में किया गया है‚ जिसकी निरीक्षण रिपोर्ट भी जिलाधिकारी महोदय को भेजी गयी है आगे भी निरंतर निरीक्षण किया जाता रहेगा।