मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान भारत
शहर के रेलवे रोड पर दुकानों के बाहर खड़ी रोडवेज बसों के कारण परेशान दुकानदारों ने सोमवार को अपनी-अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी रोडवेज बसों को उनकी दुकानों के सामने से नहीं हटाया गया है। रेलवे रोड पर रोडवेज बस स्टैंड से साई धाम मंदिर तक सुबह से ही रोडवेज की बसें आकर लाइन लगाकर खड़ी हो जाती हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
दुकानों के बाहर रोडवेज बसों की लाइन लगने से व्यापारियों का कार्य ठप्प हो गया है। बसों के खड़े होने से व्यापारियों की दुकानों पर ग्राहक भी नहीं जाते। पिछले दिनों सभी दुकानदारों ने रोडवेज विभाग के एआरएम से पहुंचकर शिकायत की थी। कुछ समय के लिए बसों को हटा लिया गया था ।उसके बाद फिर से बसों को दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़ा कर दिया गया है। सोमवार को दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर एसडी तिराहे पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि दुकानों के बाहर रोडवेज बसों की खड़े होने से व्यापार पूरी तरह ठप्प हो गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक तंगी की समस्या बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बसों को हटाने के विरोध करने पर बसों के ड्राइवर उन्हें मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हैं ।दुकानदारों ने एसपी सिटी के शिकायती पत्र देकर बसों को हटवाने की गुहार लगाई है।