गोद लिए 3 आंगनबाड़ी केंद्रों की डीएम ने जानी हकीकत

मुजफ्फरनगर।

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा औचक निरीक्षण किये गये।
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा पोषण माह अभियान के अन्तर्गत गोद लिये आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण किया, जिसमें ग्राम प्रधान व कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये ऑप्रेशन कायाकल्प से आंगनवाडी केन्द्रो को मॉडल रुप में विकसित किया जाये। और यहां पर बच्चों का मानसिक, शारीरिक विकास के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। और यहां बच्चो के लिये खिलौने, कुर्सी, मेज, बच्चो की अधिक से अधिक उपस्थिति , राशन वितरण नियमानुसार किया जाये, ताकि बच्चो का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्रा0 स्कूल महावीर चौक का निरीक्षण किया, जिसमें जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, फर्नीचर, खेल का मैदान को लेकर सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये।
इसके उपरान्त 50 लाख से ऊपर की परियोजना का जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किदवई नगर स्थित एस0टी0पी0 परियोजना का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान एम0डी0ए0 सचिव, खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *