चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों पर कडी कार्यवाही के आदेश: प्रेक्षक

मुजफ्फरनगर।
लोकसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा ने रविवार को बूथों का निरीक्षण किया है। जिला प्रशासन के द्वारा बूथों पर की गई व्यवस्था को प्रेक्षक के द्वारा परखा गया है। उन्होंने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सभी बूथों पर विशेष नजर रखी जाए। पर्याप्त मात्रा में बूथों पर पुलिस बल तैनात रहे। वहीं चुनाव के द्वारा यदि कोई गडबडी करता है तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए।
लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा ने रविवार को वर्नेबल एवं क्रिटिकल बूथो एंव मुजफ्फरनगर विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले कई मतदान केन्द्रों एवं मतदान स्थलों का निरीक्षण किया है। उनके द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा तथा अधिकारियेां को आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मतदान केन्द्र व मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं हैण्डपम्प, शौचालय, रैम्प आदि को देखा। बीएलओ को निर्देश दिये कि सब सुविधाएं पूर्ण होनी चाहिए ताकि मतदाता को कोई दिक्कत न हो। दिव्यांग वोटर के लिए विशेष व्यवस्था की जाये। उन्होने निर्देश दिये क्रिटिकल बूथों पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात रहेगी। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *