छात्रा से छेड़छाड़, दो पक्षों में पथराव

मुजफ्फरनगर।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाननगर में छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। पथराव व चले धारदार हथियारों के हमले में दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए दोनों पक्षों को शांत किया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

गांव बाननगर में एससी वर्ग की छात्रा देर शाम ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। रास्ते में खडे दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। छात्रा के परिजन आरोपी युवकों के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। मामला बिगड़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच धारदात हथियार चलने के बाद पथराव शुरु हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर छतों से पथराव कर दिया। पथराव की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए दोनों पक्षों को हडकाकर शांत किया। पुलिस ने बताया कि एक पक्ष से ऋषिपाल, सचिन, पीयूष, सारंग व दूसरे पक्ष से मुकेन्द्र , मुकेश समेत दस लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों से कुछ महिलाएं भी चोटिल हुई है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं गांव में तनाव के चलते हुए फोर्स तैनात किया गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *