मुजफ्फरनगर।
शहरी क्षेत्र से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही कंपनी को बंद करने के लिए सफाई कर्मचारी और वाल्मीकि समाज के लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के आवास पर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों को आवास पर मंत्री नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने मंत्री के भाई विवेक बालियान को कंपनी बंद करने के लिए ज्ञापन दिया है। गुरु गौहर ने कहा की नगर पालिका को अपने स्तर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करना चाहिए वही उक्त लोगों को भी नगर पालिका के तहत कम पर रखा जाना चाहिए।