मुज़फ्फरनगर।
थाना बुढाना में गुरुवार को एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी व क्षेत्रधिकारी बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने संत रविदास जी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के साथ शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मीटिंग की गई। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि सभी को सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना के साथ मिलजुलकर रहने व किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। एसडीएम ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में संत रविदास जयंती मनाने की अपील करते हुआ कहा कि हमारी वजह से किसी को भी कोई परेशानी न हो इस तरीके से हमे त्यौहार मनाने चाहिए। वही सी.ओ बुढाना ने भी आपस मे प्रेम के साथ जयंती मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अगर माहौल खराब करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष बुढाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जायेगी यदि कोई सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान, खंड विकास अधिकारी, SDO विधुत, पुलिस, आसपास के समाजसेवी, व्यापारी, प्रधान व अन्य सभ्रांत लोग मौजूद रहे।