मुजफ्फरनगर।
सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के आदेशों का मजाक बनाया हुआ है। अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूडी के प्रति लापरवाह बने हुए है।बुधवार को डीएम के आदेश पर विभिन्न अधिकारियों के द्वारा सरकारी दफ्तरों में छापा मारा गया तो 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थि मिले है। डीएम ने कार्यवाही करते हुए सभी के वेतन पर रोक लगा दी है, वही स्पष्टीकरण भी मांगा है।
शासन एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के उच्चाधिकारियों के माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया गया।
उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा के द्वारा कुल 04 विभागों का निरीक्षण किया गया जिसमे कार्यालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी में बंदोबस्तअधिकारी चंकबंदी श्री राकेश कुमार उपस्थित पाये गये। उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार कुल 16 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे से 09 कर्मचारी कार्यरत है। कार्यालय मे केवल 05 कर्मचारी उपस्थित पाये गये एवं शेष अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाया गया।
कार्यालय प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभागमे वरिष्ठ सहायक द्वारा प्रस्तुत उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार कुल 07 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाया गया।
कार्यालय लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड मे अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार राणा उपस्थित पाये गये। उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 39 कर्मचारियों के नाम अंकित थे, जिनमे से कुल 03 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाया गया।
कार्यालय वाणिज्य कर विभाग मे समस्त 08 खण्डों के समस्त डिप्टी कमिश्नर एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
तहसीलदार सदर अभिषेक शाही के द्वारा कुल 04 विभागों का निरीक्षण किया गया, जो इस प्रकार है-
कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी मे उपस्थिति पंजिका मे कुल 15 एवं समग्र शिक्षा की उपस्थिति पंजिका मे कुल 12 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे से 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा इनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाया गया।
कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मे उपस्थिति पंजिका मे कुल 14 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे से 03 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा इनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाया गया।
कार्यालय गन्ना प्रशिक्षण मे जिला गन्ना प्रशिक्षण अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय मे जानकारी करने पर बताया गया कि गन्ना प्रशिक्षण अधिकारी मंसूरपुर कार्यालय मे गये हुए है। उपस्थिति पंजिका मे कुल 08 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे से 01 कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया जिसके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाया गया।
कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी मे उपस्थिति पंजिका मे कुल 10 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे समस्त कर्मचारी कार्यालय मे उपस्थित पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भागिया के द्वारा कुल 12 विभागों का निरीक्षण किया गया, जो इस प्रकार है-
कार्यालय समाज कल्याण मे कुल 07,कार्यालय जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मे कुल 02, कार्यालय जिला विकास मे कुल 09, कार्यालय मनरेगा मे कुल 06, कार्यालय पिछडा वर्ग कल्याण मे कुल 01, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास मे कुल 02, जिला अर्थ एवं सख्या मे कुल 02, कार्यालय नेडा मे कुल 01, सहायक निदेशक मतस्य मे कुल 01, अल्पसंख्यक मे कुल 03, पंचायती राज मे कुल 01, कृषि विभाग मे कुल 05 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाये गये।
*उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार* के द्वारा कुल 03 विभागों का औचक निरीक्षण किया गया, जो इस प्रकार है-
*कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मु0नगर* मे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी उपस्थित पाये गये। कार्यालय मे उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 08 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे से 03 कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाये गये।
*कार्यालय जिला आबकारी* मे उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 05 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे से समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
*कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी मु0नगर* मे उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 09 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे से समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
*सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार* के द्वारा कुल 05 विभागों का निरीक्षण किया गया, जो इस प्रकार है-
कार्यालय विद्युत परीक्षण खण्ड प्रथम मे कुल 04, सिचाई विभाग उपखण्ड तृतीय मे कुल 02, सिचाई विभाग खण्ड गंगानहर मे कुल 11, सिचाई विभाग उपखण्ड चतुर्थ मे समस्त, सिचाई विभाग उपखण्ड द्वितीय मे कुल 04 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाये गये।
*तहसीलदार जानसठ संजय सिंह* के द्वारा कुल 02 विभागों का निरीक्षण किया गया, जो इस प्रकार है-
*कार्यालय अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड-01* मे उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 26 कर्मचारियों के नाम अंकित है, जिनमे से 04 कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाये गये।
*कार्यालय क्षेत्रीय उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड* उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 02 कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा 06 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाये गये।
*नायाब तहसीलदार सदर राजकुमार सिंह* के द्वारा कार्यालय उपनिबन्धक तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय मे उपस्थित पंजिका के अनुसार समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये।
*प्रशासनिक अधिकारी कलैक्ट्रेट शैफालिका* के द्वारा कलैक्ट्रेट मुख्यालय मे कार्यरत लिपिकीय कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल 48 कर्मचारियों मे से 47 कर्मचारी उपस्थित पाये गये 01 कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया।
*उपजिलाधिकारी मुख्यालय अशोक कुमार* कुल 03 विभागों का औचक निरीक्षण किया गया, जो इस प्रकार है-
कार्यालय जिला पंचायत मे कुल 04, कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मे कुल 09 व कार्यालय कोषागार मे कुल 02 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे प्राप्त नही पाये गये।
*उपजिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय* के द्वारा जिला चिकित्सालय एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय मे कुल 125 कर्मचारियों मे से कुल 61 कर्मचारी उपस्थित पाये गये। 04 कर्मचारियों के सम्बन्ध मे अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे पाये गये तथा शेष अन्य कर्मचारी के सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे नही पाया गया।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मे कुल 74 कर्मचारियों मे से कुल 66 कर्मचारी उपस्थित पाये गये 02 कर्मचारी देय अवकाश पर पाये गये, 02 कर्मचारियों का ट्रांसफर हो गया है तथा 04 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनके सम्बन्ध मे कोई अवकाश प्रार्थना पत्र कार्यालय मे नही पाया गया।
*समस्त विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति का अवलोकन करने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोके जाने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं तथा उनके द्वारा बताया गया कि ऐसे समस्त कर्मचारियों का नियमित रूप से उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा ऐसे समस्त कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर उनकी सूचना शासन को प्रेषित की जाएगी।