मुजफ्फरनगर। अपनेे ही कियेे कारनामो में पाालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल बुरी तरह से घिर गई है। टिपर प्रकरण में खुद को बेदाग बतानेे वाली पालिका अध्यक्ष की पुलिस ने मुश्किलें बढ़ा दी है। शहर कोतवाली पुलिस ने टिपर वाहन प्रकरण में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और मैसर्स गोल्डन ट्राइएंगल सर्विसिज के प्रोपराइटर अम्बरीश कुमार त्यागी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ चार्जशीट भेजने के लिए पुलिस ने डीएम से अनुमति मांगी है।
पालिका अध्यक्ष के द्वारा नगर पालिका में किए गए घोटालों की परते खुल शुरू हो गई है। तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने 9 अगस्त 2021 में टिपर वाहन प्रकरण को लेकर शहर कोतवाली में फर्म मैसर्स गोल्डन ट्राइएंगल सर्विसिज के प्रोपराइटर अम्बरीश कुमार निवासी साकेत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अम्बरीश के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। विवेचना में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, स्टेनो गोपाल त्यागी का नाम प्रकाश में आया। अभियोग में धारा 120बी की वृद्धि की गई। पुलिस ने पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और अम्बरीश कुमार त्यागी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोर्ट इस मामले में 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।