मुजफ्फरनगर।
खतौली कोतवाली क्षेत्र के जसोला गांव में घर बुलाकर युवक को बंधक बनाने के बाद पीट पीट का हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कुत्ते को दवाई देने के बहाने युवक को घर बुलाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजा है।
गांव जसोला निवासी 21 वर्षीय अंकित पुत्र रणबीर कुत्तों का व्यापार करता है। रविवार की शाम को गांव के ही युवक ने अंकित को कुत्ता बीमार होने के बहाने घर पर बुलाया और उसको कमरे में बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घंटों बाद अंकित के घर वापस न लौटने पर परिजन पड़ोसी के घर पहुंचे, अंकित के बारे में जानकारी कर ही रहे थे कि अचानक कमरे से कुछ आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक को बाहर निकाला और तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। मृतक अंकित पांच भाइयों में सबसे छोटा बताया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दी गई तहरीर पर महिला समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक युवक दलित समाज से बताया गया है।