मुजफ्फरनगर।
बुढ़ाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता व उसके पति ने जहर का सेवन किया। इस घटना को लेकर हड़कम्प मच गया है। आरोप है कि पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिस कारण उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों की पुलिस के साथ भी जमकर तीखी झड़प हुई है। दंपति को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है।