मुजफ्फरनगर।
एमडीए ने विकास क्षेत्र शामली में भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 3000 वर्गगज में निर्माणाधीन बैंक्वेट हाल को प्राधिकरण के अधिकारियों ने सील कर दिया। इससे शामली क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में अफरातफरी मच गई।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में डीएम के आदेश पर एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के निर्देशन में एक टीम शामली पहुंची। टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण करने वाले भवन की जांच करने में जुटी। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना विकास क्षेत्र शामली में भैंसवाल रोड पर रिजर्व पुलिस लाइन (आदर्श मंडी) के पास रीना पत्नी स्व. प्रशान्त व उमेद सिंह ने भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 3000 वर्गगज में बारात घर का निर्माण किया। मानकों विपरित किए निर्माण के चलते सोमवार को निर्माणधीन भवन को सील किया गया। उक्त अवैध बारात घर को सील करने के समय प्राधिकरण के सहायक अभियंता हरिशंकर गौतम, भरत पाल व अवर अभियन्ता योगेश कुमार शर्मा आदि टीम मौजूद रही।