मुजफ्फरनगर
ककरौली मार्ग पर स्थित दौलतपुर तिराहे पर पिकअप व बस की भिड़न्त में चार युवक घायल हो गए, जिनमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक ने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों का उपचार चल रहा है। युवकों की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम चौरावाला निवासी 18 वर्षीय श्रीकृष्ण पुत्र माँगेराम, 28 वर्षीय शुभम पुत्र राकेश निवासी चौरावाला, लाखन पुत्र सहन्दर निवासी भेड़ाहेड़ी व सागर निवासी मेरठ कल शाम खतौली जागरण करने के लिए गए थे। रविवार की सुबह चारों अपनी पिकअप गाड़ी द्वारा वापिस गांव चौरावाला लौट रहे थे। जैसे ही वे ग्राम चौरावाला स्थित दौलतपुर चौराहे पर पहुंचे तभी सामने से आ रही प्राइवेट बस ने सामने से पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किरशन की मौके पर ही मौत हो गयी तथा अन्य को गम्भीर हालत के चलते ज़िला अस्पताल ले जाया गया, जहां से शुभम को मेरठ के आनंद अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। लाखन व सागर का उपचार मुज़फ्फरनगर अस्पताल में चल रहा है। बस चालक मौके से फरार हो गया। दोनों युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। किरशन की मौत से पिता मांगेराम, माता नीलम, भाई सागर, बहन ज्योति व स्वाति का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं शुभम अपने पीछे पिता राकेश, माता सरला, पत्नी कोमल, पुत्री 5 वर्षीय भूमिका, 4 वर्षीय लवी, भाई रजत व अमन छोड़ गया है। मौके पर पहुंची ककरौली पुलिस ने घटना की जानकारी की।